झांसी, जिस बात का डर था झांसी में वही हुआ, बुधवार को झांसी में कोरोना बम फूट ही गया, बुधवार को 139 संदिग्ध मरीजों के सैंपल चेक किए गए, जिसमें से 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बेवजह घरों घर से निकलने वाले लोगों को इस बात का इल्म ही नहीं है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक झांसी में 13 मरीज अपनी जान खो चुके हैं, झांसी में अब तक कुल 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, 63 मरीज ऐसे हैं जिनकी पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, अब तक कुल 57 ऐसे मरीज है जो पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 42 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कोरोना एक्टिव है, मान जाइए गाइडलाइन का पालन करें इन दिनों झांसी की सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है, वाहन सवार और पैदल यात्री भारी संख्या में घर से बाहर निकलते हैं, भीड़ में शामिल हो जाते हैं, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हैं, बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं, जिसकी वजह से हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं, यह मिले इन इलाकों से बुधवार को होटल बुंदेलखंड प्राईड के पास से 26 साल की रजत को बुखार और गले में खराश के बाद पॉजिटिव पाया गया, सीपरी बाजार की राम कुंज कॉलोनी से 59 साल के व्यक्ति को बुखार खांसी की शिकायत के बाद पॉजिटिव पाया गया, बडागांव गेट थाना कोतवाली से युवक को बुखार और खांसी के बाद पॉजिटिव पाया गया, नगरा क्षेत्र से 10 माह की बच्ची, 56 साल और 26 साल की महिलाओं को positive पाया गया, इतवारी गंज में रहने वाली 80 वर्षीय वृद्ध महिला को बुखार और खांसी के बाद पॉजिटिव पाया गया, कोतवाली क्षेत्र के तहसील इलाके से 30 साल के सुधीर को बुखार और गले में खराश के बाद पॉजिटिव पाया गया, इतवारी गंज से 83 साल के वृद्ध नर्मदा को positive पाया गया, सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले 30 साल के संदीप को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, कोतवाली क्षेत्र के गुदरी से 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, हाइड्रिल कॉलोनी में रहने वाली 56 साल की लक्ष्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, ओरछा गेट के पास रहने वाली 54 साल की गीता को खांसी के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया, डीआरएम ऑफिस के पास रहने वाली 23 साल की पूनम को कोरोना पॉजिटिव पाया गया,