महंगाई की वजह से पेट्रोल डीजल खरीदने में असमर्थ कांग्रेसी, दोपहिया खींच कर ले गए कलेक्ट्रेट

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/06/20 03:40 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया, इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता इलाइट चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक बाइक्स को धकेलते हुये पैदल लेकर पहुचें। डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सरकार बैकडोर से ले रही लाभ गौरतलब है कि डीजल पेट्रोल के दामों हो रहे इजाफा से आम जन में रोष है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार को घेरने के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 18 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जबकि पूरी दुनिया में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट हो रही है कांग्रेसी जनता के लिए खड़े हैं लेकिन मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है सरकार को जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है जो जब तक जारी रहेगा जब तक यह कीमतें कम नहीं हो जाती। प्रदीप जैन ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि यह सारा पैसा भारतीय जनता पार्टी के कोष में जा रहा है। सरकार बैक डोर से तेल कंपनियों से लाभ ले रही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश