कम्प्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट निकला ATM हैकर, संभाल कर करें कार्ड प्रयोग

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/06/20 04:56 AM

Share via Whatsapp

Pratapgarh

प्रतापगढ़, एटीएम कार्ड को हैक करके कार्ड का दुरुपयोग करना और लाखों रुपए के बारे न्यारे करना इस गिरोह का मकसद था, पुलिस ने अंतरप्रांतीय एटीएम हैकर गिरोह के मास्टर माइंड समेत 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मास्टरमाइंड नेमचंद्र सरोज कम्प्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं, आरोपी कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनी हेवलेट पैकार्ड (HP) का पूर्व इम्प्लाई रह चुका हैं, कई राज्यों में रैकेट पकड़े गए बदमाशों ने जब राज खोला तब सामने आया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो में 500 एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लाखों रुपए की हेराफेरी कर चुके हैं, आधुनिक यंत्र बरामद क्लोनिंग डिवाइस, READ डिवाइस, 36 एटीएम कार्ड, समेत तमाम उपकरण बदमाशों से बरामद किए गए, जिसमें कई मोबाइल फ़ोन 2 तमंचे समेत 20 कारतूस और कार बरामद की गई, कार्यवाही करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और नगर कोतवाली पुलिस शामिल रही , बदमाशों को उस वक्त पकड़ा गया जब वह नगर कोतवाली के बड़ा पुरवा नहर पुल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश