सरकारी राशन दुकान पर दो महिलाओं में मारपीट, राशन जल्दी लेने पर झगड़ा

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/05/20 02:38 AM

Share via Whatsapp

Firozabad

फ़िरोज़ाबाद, सरकारी राशन की दुकान पर दो महिलाओं ने जमकर मारपीट हुई, थाना उत्तर क्षेत्र के इंद्रानगर राशन दुकान पर शुक्रवार को उपभोक्ता एक दूसरे को धक्का देते नजर आए, धक्का मारकर आगे बढ़ने की होड़ में दो महिलाएं आपस मे भिड़ गई , मारपीट का लोगों ने बीच-बचाव किया, लोगों ने किया बीज बचाव थाना उत्तर के इंद्रा नगर की राशन दुकान पर कामिनी नाम की महिला राशन लेने आई थी वह लाइन में लगी हुई थी बावजूद इसके दूसरी महिला ने उसे धक्का दिया इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया हालांकि लोगों के समझाने के बाद राशन लेकर दोनों अपने अपने घर चली गई ,



बुंदेलखंड

देश / विदेश