डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के हो रहा है चहुमुखी विकास ~जवाहर लाल राजपूत

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/12/23 17:49 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

संवाददाता - अजय शुक्ल अज्जू मोंठ झांसी ~कस्बा के शाहपुर बस स्टैंड के पास शुक्रबार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नये आवासों का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश एव प्रदेश में काम हो रहा है वास्तव में जिनके पास छत नही है,मकान नही है चाहे व्यक्ति छोटा हो बड़ा हो कोई भी बिरादरी का हो बिना भेदभाव के सरकार सभी को आवास मुहैया करा रही है।जो भी प्रधानमंत्री आवास योजना से बंचित रह गया हो,कोई भी व्यक्ति निर्धन हो गरीब हो किसी भी समुदाय का हो उसे प्रधानमंत्री आवास दिलाया जा रहा है,देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हर वो व्यक्ति को सरकार ही हर योजना का लाभ मिल सके जो वास्तविकता में योजना का पात्र है।विकसित भारत की संकल्प यात्रा पूरे देश एवं प्रदेश में चल रहा है,विकसित भारत हम किसको कहेंगे जब तक हमारा देश का हर व्यक्ति चाहे शिक्षा हो स्वास्थ्य हो पानी हो सड़क हो जो वास्तविक में व्यक्ति के जीवन में आबश्यक हो उसका लाभ दिलाना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना से बंचित न रह जाये इसके लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है पिछली सरकारों में पक्षपात होता था लेकिन भाजपा सरकार में कोई भी पक्षपात नहीं होता है सभी को एक समान रखा जा रहा है।विधायक,अपर नगर आयुक्त परियोजना अधिकारी डूडा प्रभारी रौली गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनधि देवेंद्र गुसाँई एव उदय लुहारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लक्ष्मीनारायण,कैलाश रानी एवं राजन को प्रमाण पत्र दिए।विधायक ने हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई।कार्यकम का संचालन अजय शुक्ल अज्जू ने किया।इस मौके पर सीएलटीसी आशीष कुमार,डीसी प्रहलाद बोबडे,जेई निशांत श्रीवास्तव,प्रिंस दुबे,शुभम देवोलिया,पंकज सिंह,सभासद राजेश कुरैशी,अनिल सोनी,शाविर कुरैशी, बबलू खरे,नीलेश कुमार,रामदास वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश