संवाददाता - अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी. स्थानीय बस स्टैंड पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी को नगर वासियों ने कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने के पूर्व क्षत्रिय समाज के राजेश सिंह सेंगर ने मांग की कि हत्यारो को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए वही अक्षय शुक्ल ने मांग की कि सुखदेव सिंह के परिवार को कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए एवं कातिलों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा देने का काम किया जाए पवन सिंह परिहार ने कहा कि संपूर्ण क्षत्रिय समाज में बेहद आक्रोश व्याप्त है सभी को साथ लेकर चलने वाले सुखदेव सिंह की बर्बर हत्या बेहद निदनीय है श्रद्धांजलि सभा में राजेश सिंह सेंगर धर्मेंद्र सिंह परिहार नरेंद्र सविता अजय सविता अक्षय शुक्ल पवन परिहार रामेंद्र सेंगर सिद्धार्थ सिंह सेंगर चंद्रपाल सिंह परिहार गोपाल कृष्ण जंडेल सिंह छत्रपाल सिंह ओम सिंह परिहार छोटे राजा लालू राजावत वरुण छबलु शिबू योगेंद्र परिहार प्रमुख रूप से शामिल रहे सभी ने एक सुर में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.