अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने 174 देसी क्वार्टर शराब सहित युवक को किया गिरफ्तार

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/11/23 04:05 AM

Share via Whatsapp

JHANSI

संवाददाता अजय शुक्ला अज्जू पूँछ झाँसी पूछ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कसे जा रहे शिकंजे के तहत थाना पूछ के फतेहपुर स्टेट ग्राम निवासी वीरेंद्र उर्फ पिंटू पाल उम्र 30 वर्ष पुत्र छक्की लाल पाल 174 देसी क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक सर्वेश कुमार अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी उनकी निगाह हाईवे के पुल के पास बैठ के एक युवक पर पड़ी संदिग्ध जानते हुए उप निरीक्षक सर्वेश कुमार कांस्टेबल अजीत सिंह कांस्टेबल अंकुश कुमार बृजेश कुमार ने जाकर उक्त युवक को दबोच लिया बताया जा रहा है कि उक्त युवक अवैध शराब के धंधे को काफी दिन से चला रहा था



बुंदेलखंड

देश / विदेश