नित्य क्रिया के लिए गए युवक का पैर फिसलने से नहर में डूबने से हुई मौत

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/10/23 02:49 AM

Share via Whatsapp

JHANSI

संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूंछ। थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम सेसा में नित्य क्रिया के लिए गया एक युवक फिसल कर नहर में डूबने लगा, डूबता देख राहगीरों ने नहर में कूद कर बचा लिया लेकिन युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है। बताया गया है कि ग्राम सेसा निवासी करीब 31 बर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र तिहारू ढीमर सेसा निवासी बुधवार सुबह गांव के नजदीक बेतवा प्रखंड नहर के पास नित्य क्रिया के लिए गया था। नहर से पानी लेते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह नहर में गिरकर डूबने लगा। नहर में डूबते समय चीख पुकार कोंच की ओर से आ रहे राहगीरों ने सुनी तो वह पुष्पेंद्र को बचाने के लिए नहर में कूद गए। उन्होंने पुष्पेंद्र को बचाया और उसे नहर के किनारे ले आए। इतने में स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए लोगों ने पुष्पेंद्र के परिजनों को अवगत कराया। इधर पुष्पेंद्र की हालत बिगड़ती जा रही थी। परिजन एंबुलेंस के माध्यम से उसे सीएचसी मोंठ ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश