अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली रैली , बचपन में शादी करने से है बहुत बड़ा नुकसान

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/10/23 04:34 AM

Share via Whatsapp

JHANSI

झांसी, महिला कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन प्रोबेशन कार्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया साथ ही जनजागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसका प्रमुख उद्देश्य बाल विवाह का रोकना है। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओ जैसे, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन, बाल विवाह उन्मूलन, प्रवर्तकता योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम 2005, पालन पोषण, देखभाल, उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष कामकाजी महिलाओ के यौन उत्पीडन हेतु विशाखा समिति, महिला हेल्प लाईन न० 181, 1090, चाइल्ड लाईन हेल्प नं0 1098 आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना का बालिकाओ का संरक्षण एवं उन्हे सशक्त बनाना है जिसमें पक्षपाती लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकने के लिये बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा प्रदान करना एवं बालिकाओ को जन्म, पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि बिना भेद भाव के साथ समान अधिकारो के रूप में सशक्त बनाना साथ ही बाल लिंगानुपात को 0-6 वर्ष की आयु के बीच प्रति 1000 लड़को पर लड़कियो की संख्या की गिरावट पर रोक लगाना है। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, विशेष किशोर पुलिस इकाई ईश्वर सिंह, महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका गुप्ता, मण्डलीय रिसोर्स पर्सन यूनीसेफ चन्द्रेश यादव, बासुदेव सिंह सचिव बुंन्देलखण्ड सेवा संस्थान तथा जनसामान्य गण आदि उपस्थित रहे ।



बुंदेलखंड

देश / विदेश