झांसी, बस स्टैंड स्थित एक बड़े रेस्टोरेंट के गार्ड ने दबंगई दिखाते हुए टैक्सी चालक के ऊपर दबंगई दिखा दी, मंडी चौराहे पर अजय जोशी नाम का टैक्सी चालक खड़ा हुआ था, रेस्टोरेंट के भीतर से आए गार्ड ने पहले कहा कि अपनी गाड़ी हटा लो जब अजय ने असमर्थता जाहिर की तो अचानक से गार्ड ने कांच पर बेसबॉल डंडे से चोट कर दी, जिसकी वजह से गाड़ी का नुकसान हो गया, इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत कर दी गई है, बताया गया कि रेस्टोरेंट में गुर्जर नाम का गार्ड सभी टैक्सी चालकों पर रॉब ग़ालिब करता है, जिसकी वजह से मंडी चौराहे पर दहशत का माहौल बना रहता है,