जिला न्यायालय परिसर से निकाली गई स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी, स्कूली बच्चों ने दिया संदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/10/23 22:05 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

झांसी, जिला सत्र न्यायालय की तरफ से 2 अक्टूबर की सुबह स्वच्छता संदेश देते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की, प्रभात फेरी जागरूकता कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश पी एन मिश्र के निर्देशन में प्रभारी जनपद न्यायाधीश जयतेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया, स्कूलों की सहभागिता स्वच्छता के फायदे बताने के लिए कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में बोर्ड लेकर स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक किया, कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर की गई, प्रभात फेरी जिला सत्र न्यायालय से शुरू होकर जेल चौराहा, ADR भवन, कचहरी चौराहा, कलेक्ट्रेट होते हुए कचहरी पर विसर्जित हुई, हरी झंडी दिखाकर रवाना स्वच्छता अभियान जागरूकता के लिए कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं निर्धारित समय से जिला सत्र न्यायालय परिसर में उपस्थित हो गए, प्रभात फेरी को विजय शंकर उपाध्याय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, प्रभारी जनपद न्यायाधीश जयतेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी, विद्वान अधिवक्ता व न्यायिक कार्य से जुड़े कर्मचारी एवं पराविधिक स्वयंसेवक मौजूद रहे, हर व्यक्ति की जिम्मेदारी अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गांधी जी के जीवन से बहुत कुछ सीखना चाहिए, हर व्यक्ति यदि अपने आसपास की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखेगा तो हम पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश