संवाददाता - आनंद मोदी झांसी, इन दिनों नवोदय विद्यालय के छात्र ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आपस में एक दूसरे के स्कूल जा रहे हैं, इसी क्रम में जम्मू राजौरी में झांसी बरुआसागर नवोदय के छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं. राजौरी में बरुआसागर के छात्रों के साथ मारपीट की गई, इस बात की जानकारी मिलने पर नवोदय विद्यालय बरुआसागर के छात्रों ने जम्मू से झांसी नवोदय आए छात्रों के साथ अभद्रता शुरू कर दी, नवोदय विद्यालय झांसी के छात्रों का आरोप है कि जम्मू राजौरी में ट्रेनिंग के दौरान वहां के छात्रों ने बेवजह बरुआसागर नवोदय छात्रों के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से वह नाराज है, फिलहाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिए स्कूल के बाहर और अंदर भारी पुलिस बल तनाव कर दिया गया है,