शहर के बड़े कारोबारी की संदिग्ध मौत, ओरछा के पास जंगल से अचेत अवस्था में बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/09/23 22:00 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

झांसी, शहर क्षेत्र में रहने वाले रामसेवक सेठ के पुत्र विनय गुप्ता रविवार की शाम अचेत अवस्था में ओरछा के जंगल से बरामद किया गया, निजी अस्पताल में विनय को रविवार की शाम भर्ती कराया गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, अब तक अचेत अवस्था का कारण जहरीला पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है, मौत के सही कारण जानने के लिए ओरछा में विनय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, कम वक्त में तरक्की विनय गुप्ता ने बेहद कम वक्त में प्लास्टिक हाउस के नाम से दुकान खोली और उसके बाद जमीन कारोबार में हाथ आजमाया, यहां पर विनय का काम चल निकला और लगातार उसके साथ में कई लोग जुड़ते चले गए, शहर के कई प्रतिष्ठित कारोबारी विनय के साथ जमीन कारोबार कर रहे थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ भूमाफियाओं की निगाह पर विनय गुप्ता चढ़ गया था, इसके बाद विनय गुप्ता को षड्यंत्र में फसाते हुए उसको ब्याज पर रुपया दिया गया, ब्याज पर पैसा चलाने वाला एक परिवार विनय को चेहरा बनाकर लगातार पैसे का इन्वेस्टमेंट कर रहा था, लगातार बढ़ रहा था दबाव बीते कुछ दिनों से विनय गुप्ता पर ब्याज का दबाव बनाया जा रहा था, इस बात से विनय सेठ बेहद परेशान था, कई बार उसने इसकी चर्चा अपने परिजनों से करने की कोशिश की, लेकिन भू माफिया और सूदखोरों का इतना आतंक था कि विनय घर पर कुछ बोल नहीं पाया, भू माफिया और सूदखोरों से परेशान होकर विनय गुप्ता ने रविवार की शाम अपने परिजनों को फोन किया और बताया कि वह बेहद परेशान है उसके बच्चों का ख्याल रखना, परिजनों ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ओरछा पहुंच कर विनय को अचेत अवस्था में देखा, बाद में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई,



बुंदेलखंड

देश / विदेश