बागपत में टोल कर्मियों पर गुंडई का आरोप, 7 दिन का मिल गया अल्टीमेटम

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/03/22 07:07 AM

Share via Whatsapp

Baghpat

बागपत, जिवाना टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की बढ़ती गुंडई को लेकर सोमवार को भाकियू ने मोर्चा खोल दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल पर पहुँचकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। हंगामा करने वाले भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिवाना टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की बढ़ती गुंडई ने अपनी हदें पार कर दी है। ड्रम रखकर हुई परेशानी हाइवे के बीच ड्रम रखकर वाहनों के यू टर्न का रास्ता बंद कर दिया है। वाहन चालकों के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ अभद्रता तक की जा रही है। इसके अलावा पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर बड़े बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। इस कारण पटरी से होकर गन्ने लेकर जाने वाले किसानों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली इस गड्ढे में आकर पलट भी गयी थी। सूचना पर थाना रमाला पुलिस भी मौके पर पहुँच गईं। पुलिस ने टोलकर्मियों को भी कड़ी चेतावनी दी । वहीं कार्यकर्ताओं ने 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है । वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के एक्सईएन उत्कर्ष भारद्वाज ने पटरी की मरम्मत कराने के लिए एक टीम मौके पर भेजने की बात कही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश