नई दिल्ली, बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 7 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा 7 मेडिकल स्टाफ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, यह लोग किन लोगों के संपर्क में आए, अब इसकी पड़ताल की जा रही है, जल्द ही सभी का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, गौरतलब है कि दिल्ली में 5 दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टाफ पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका हैं, सभी जिले प्रभावित नई दिल्ली में लगभग सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, कई जगह हॉटस्पॉट बने हुए हैं, जहां केजरीवाल सरकार की तरफ से पूरी रोकथाम की जा रही है, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का लगातार प्रयास जारी है, सोशल डिस्टेंस की अपील चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं, उम्मीद है कि जल्द ही सभी तरह की स्थिति पर कंट्रोल पाया जा सकेगा,