ताइवान एक्सिलेंस गेमिंग कप के आठवें संस्करण का हुआ भव्य समापन

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/12/21 09:06 AM

Share via Whatsapp

Noida

नई दिल्ली. ताइवान एक्सिलेंस गेमिंग कप के आठवें संस्करण की समाप्ति चैंपियनशिप में दो दिन की जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के बाद हुई। ऑनलाइन चैंपियनशिप की यह प्रतिस्पर्धा 11 और 12 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित की गई। ई-स्पोटर्स चैंपियनशिप टीईजीसी का आयोजन ताइवान एक्सर्टनल ट्रेड डिवेलपमेंट काउंसिल और ताइवान ब्यूरो ऑफ फॉरेन ट्रेड द्वारा किया गया। जहां इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में 565 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। वहीं इस साल आयोजित हुए आठवें संस्करण में 20 हजार से ज्यादा प्रतियोगियों ने हिस्‍सा लिया। टीईजीसी की कुल 10 लाख रुपये की इनामी राशि को ग्रैंड फिनाले में शामिल टीमों में बांटा गया। सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे गेम्स की विजेता टॉप 2 टीमें रहीं, जिसमें वैलोरेंट की ओर से एनिग्मा गेमिंग और टीम एक्सओ, सीओडीएम की ओर से गॉड लिक ई-स्पोर्ट्स और टीम एक्सिस और रेनबो 6 से कीरा ई- स्पोर्ट्स और मनी हंटर जैसी टीमें शामिल थीं। इस साल की चैंपियनशिप की सबने सराहना की और ताइवान के लोकप्रिय ब्रैंड्स द्वारा प्रायोजित किया गया। इन ब्रैंड्स में ऐसर, एडाटा, आसुस, एवरमीडिया, बेनक्यू, डी-लिंक, गीगाबाइट, इनविन, एमएसआई, टीम ग्रुप, थर्मलटेक, सिलिकॉन पावर, ट्रांसेंड, ज़डाक और जाइक्सेल शामिल थे।  ताइवान एक्सिलेंस के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर मार्क वू ने फिनाले के बारे में बताते हुए कहा कि कोविड-19 से लगभग सब कुछ ठहर गया था। सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के रूप में हमें अपने संरक्षकों के लिए अपनी विरासत को जीवित रखना था। हमने टीईजीसी का लगातार संचालन किया और अपने गेमर, फैन्स और ई- स्पोर्ट्स के शौकीनों का इस मुश्किल समय में लगातार मनोरंजन किया।  मार्क के मुताबिक यह दूसरा साल है, जब टीईजीसी का आयोजन वर्चुअल फॉर्मेट में किया गया। हम इस चैंपियनशिप के प्रति लोगों का रेस्पॉन्स देखकर बेहद उत्साहित हैं। अगर इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे गेमर, टीम, ऑडियंस और फैन्स के संदर्भ में देखें तो गेम्स में रुचि लेने वाले लोगों तक काफी अच्छी पहुंच बन गई थी। टीईजीसी चैंपियनशिप का अलग-अलग डिजिटल चैनलों पर 4,76,355 दर्शकों ने आनंद लिया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश