ताइवान एक्सपो इंडिया के दूसरे ऑनलाइन संस्करण की 27अक्टूबर से होगी शुरुआत

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/10/21 20:23 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

नई दिल्ली। ताइवान और आसियान देशों व भारत के बीच सबंधों और कारोबारी साझेदारियों को मजबूत करने के लिए, ताइवान एक्‍सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल फ्लैगशिप प्रदर्शनी ताइवान एक्सपो इंडिया के दूसरे संस्‍करण का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत और ताइवान के कारोबारियों को संभावनाओं की खोज करने, विकास को बढ़ावा देने और व्यापार की मजबूती का अवसर प्रदान करना है। इस आयोजन में 10 पैवेलियन,  90 से ज्यादा ब्रांड और 200 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स भारतीय कारोबारियों के लिए बिजनेस के क्षेत्र में नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगें। प्रदर्शनी के पहले दिन 27 से 29 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के पहले दिन उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। वास्तविक फिजिकल शो का माहौल रिक्रएट करने के लिए ब्रैंड न्यू थ्री डाइमेंशनल वर्चुअल एग्जिबिशन ह़ॉल बनाया गया है। इसके अलावा विजिटर्स को  प्रदर्शनी के आयोजकों और पैवेलियन के संयोजक से संपर्क का अवसर मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें केवल एक मैसेज देना होगा या विडियो कॉल शुरू करनी होगी।  इस ऑनलाइन ट्रेड शो में कई अन्य तरह की गतिविधियां होंगी। इसमे इंडस्ट्री फोरम, नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग और बिजनेस टु बिजनेस (बी2बी) ऑनलाइन मीटिंग शामिल है।  ताइवान एक्सपो 2021 तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रदर्शनी के दौरान ताइवान के 90 से ज्यादा ए-लिस्टेड ब्रांड्स के 200 हाईक्वॉलिटी प्रॉडक्स का प्रदर्शन किया जाएगा। ताइवान एक्सपो 2021 में 10 पैवेलियन होंगे, जिसमें आइसीटी प्रोडक्‍ट्स, इलेक्ट्रिकल इक्विमेंट, मेडिकल डिवाइसेस, हेल्‍थ एवं पर्सनल केयर में विभिन्‍न प्रकार की तकनीक और इनोवेशन से लैस प्रॉडक्ट्स का डिस्प्ले किया जाएगा।  ताइवान टेक्सटाइल्स इन पैवेलियंस में इंडिपेंडेंट एग्जिबिटर्स, ताइवान एक्सिलेंस, ताइवान प्रॉडक्ट सेंटर, ई–मोबिलिटी, मीट ताइवान, ताइवान बैंबू टेक इंडस्ट्री, ताइवान टेक्सटाइल्स, ताइवान गोल्ड कार्ड, ट्रेटॉनिक्स, एआईओटी ताइवान और लर्निंग बिजनेस मेंडेरिन इन इंडिया शामिल है।    “स्मार्ट टेक्नोलॉजी फॉर ए ब्राइटर फ्यूचर”, “स्टार्टअप सिर्नीज  फास्टरिंग ए कोलैबरिटव फीचर्स”, “ताइवान गोल्ड कार्ड प्रमोशन “और “ताइवान बैंबू टेक्नोलॉजी” पर विशेष वेबिनार आयोजित किए जाएगे। चमकदार ढंग से इस साल का मुख्य आकर्षण थीम पर आधारित पैवेलियन होंगे, जिसमें उन इंडस्ट्रीज की झलक पेश की जाएगी, जिसमें ताइवान चमकदार ढंग से उभरा है। इसलिए इस प्रदर्शनी में मेन फोकस ई-मोबिलटी, ताइवान बैंबू टेक इंडस्ट्री और ताइवान गोल्ड कार्ड पर रहेगा।  यह प्रदर्शनी उस समय हो रही है, जब भारत और ताइवान में पहले से ही व्यापारिक सहयोग काफी मजबूत है। हाल ही में ताईपेई और नई दिल्ली 7.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (NT$208) का चिप प्लांट इंडिया में लगाने पर बातचीत कर रहे हैं, जिससे 5जी प्रॉडक्ट्स और इलेक्ट्रिक कारों जैसी वस्तुओं के लिए सेमीकंडक्टर्स का निर्माण शुरू किया जा सकेगा। इस साल के अंत तक चिप के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स की दामों में भी कमी आएगी। भारत उन व्याहवारिक साइट्स का आकलन कर रहा है, जिनके पास जल, जमीन और श्रमिकों जैसे पर्याप्त संसाधन हैं। ताइवान टैक्स की रियायतों और दूसरे इंसेटिव्स के साथ अपने 2023 से पूंजीगत व्यय का 50 फीसदी हिस्सा इन परियोजनाओं में लगाएगा । 2018  में, ताइवान और भारत ने निवश और आर्थिक संबंधों को विस्तार देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देश प्रॉडक्ट्स, सर्विसेज और निवेश को शामिल करते हुए व्यापार समझौते का आधार तैयार कर रहे हैं। ताइवान एक्सपो इंडिया 2021 के बारे में और अधिक जानने के लिए https://www.taiwanexpoindia.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।



बुंदेलखंड

देश / विदेश