जगदीश पुरा थाने से लाखों की नकदी चोरी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/10/21 02:48 AM

Share via Whatsapp

AGRA

आगरा, अब तक आपने घर और दुकानों में चोरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन थाने में चोरी का यह अनूठा मामला है, जगदीश पुरा थाने में नकबजनी कर 26 लाख रुपए चोरी कर लिए गए, गनीमत रही कि 4 किलो सोना और हथियार बच गए, इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 5 पुलिसकर्मी निलंबित किए जाने की संस्तुति कर दी है, गौरतलब है कि जगदीश पुरा थाने में 4 दिन पहले एक केस के सिलसिले में 4 किलो गोल्ड और 25 लाख रुपए नकदी बरामद की गई थी, माल खाने में सेंधमारी 4 किलो गोल्ड और 25 लाख रुपए को माल खाने में जमा करा दिया गया था, आज सुबह जानकारी मिली कि माल खाने से नकदी चोरी हो गई है, जब मिलान किया गया तब सामने आया कि 25 लाख रुपए नगद और सवा लाख रुपए किसी दूसरे मामले के नकबजनी कर गायब कर दिए गए हैं, गनीमत रही कि बदमाश गोल्ड और हथियारों तक नहीं पहुंच पाए, इस पूरे मामले संज्ञान लेते हुए एसएचओ ए के तिवारी, एसआई रामनिवास समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, मामले की एसएसपी जांच कर रहे हैं, इस बारे में बताया गया कि बिल्डिंग काफी पुरानी है, माल खाने के तीन कमरे पीछे की तरफ बने हुए हैं, जहां पर यह घटना अंजाम दी गई है, लेकिन इस माल खाने से लगा हुआ वह कमरा भी है जहां पर 3 सिपाही आराम कर रहे थे, उन्हें जानकारी कैसे नहीं मिली, घटना की सच्चाई क्या है यह जानने के लिए गंभीरता से जांच की जा रही है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश