टॉर्च की रोशनी में पत्थरों के बीच अंतिम संस्कार, हमसे क्या गुनाह हो गया सरकार

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/08/21 08:28 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा से मन को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, यहां पर टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार किया जाता है, हालात इस कदर परेशान करने वाले है कि खुली जमीन में अंतिम क्रिया करनी पड़ती है, यहां अब तक मुक्तिधाम नहीं बन पाया है, नगर निगम का अफसोस यहाँ रहने वाले लोग नगर निगम परिक्षेत्र में रहकर भी यहां की तस्वीर को बदलवाने में नाकाम रहे हैं, कहने को तो यह वार्ड भगवंतपुरा, सिंगरा सिमराहा और करगुआ को जोड़कर 10 हज़ार से ज्यादा की वोटिंग वाला इलाका है, सिमराहा अकेले में ढाई हजार से ज्यादा मतदाता है, सदर बाजार के केंद्रीय विद्यालय के पास से रेल क्रॉसिंग पार करते हुए सिमराहा शुरू हो जाता है, किसने बनाया प्रपोजल पूर्व प्रधान सभासद मुकेश राय ने बताया कि सिमराहा में कुछ दिन पहले सरकारी तौर पर मुक्तिधाम का प्रपोजल बनाया गया, लेकिन जमीन नहीं मिल सकी, गौरतलब है कि यहां पर काफी इलाका आर्मी क्षेत्र में आता है और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से जगह नहीं मिल पा रही है, हालांकि जनता समझ नहीं पा रही कि उनका कुसूर क्या है, क्यों खुले आसमान के नीचे उबड़ खाबड़ पथरीली ज़मीन पर अंत्येष्टि करनी पड़ती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश