झांसी, गरौठा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ बलात्कार की घटना अंजाम दी गई, वारदात उस वक्त हुई जब शालिनी (काल्पनिक नाम) मंगलवार की दोपहर बाजार में चार्ज लेने जा रही थी, रास्ते में उसे कौशल श्रीवास और सोनू अहिरवार मिले, कौशल ने लड़की को अपनी बातों में उलझा लिया और उसे अपने साथ एक सुनसान कमरे में ले गया, कौशल ने बलपूर्वक शालिनी के साथ बलात्कार किया, 4 घंटे बाद जब पीड़िता अपने घर पहुंची, तब उसने अपनी आपबीती सुनाई, मामला गंभीर था, इसे देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें आरोपी कौशल श्रीवास और सोनू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस पीड़िता को न्यायालय में पेश कर रही है, जिससे उसके 164 के बयान हो पाए, पहले से जानती थी कौशल को पुलिस सूत्रों की माने तो शालिनी कौशल को पहले से जानती थी इस कारण उसने कौशल की बात पर भरोसा कर लिया कौशल ने सोनू अहिरवार की मदद से लड़की की इज्जत तार-तार कर दी, सबसे बड़ा घटनाक्रम यह कि सोनू अहिरवार अपनी आंखों के सामने दरिंदगी देखता रहा और उसने इस बात का कोई विरोध नहीं किया,