लखनऊ/ झांसी, स्वास्थ्य व्यवस्था और विकास कार्यों की पड़ताल के लिए उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं, रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के दौरे पर हैं, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री रविवार की सुबह 9:30 बजे लखनऊ से झांसी के लिए उड़ान भरेंगे, 10:45 बजे झाँसी पुलिस लाइन पहुंचने के बाद वहां से इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर पहुंचेंगे, आई ट्रिपल सी का निरीक्षण करने के बाद 11:15 बजे मंडल आयुक्त कार्यालय में वार्ता करेंगे, यहां पर मंडल के जनप्रतिनिधि, मंडल और जिले के अधिकारी, खास तौर पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौजूद रहेंगे, करीब 1 घंटे के बाद विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी मंडल के अन्य जनपदों और चित्रकूट धाम मंडल के अधिकारियों से सीएम मुखातिब होंगे, इसके बाद सीएम गांव का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, करीब 2:00 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, यहां आधा घंटा रुकने के बाद 2:30 झांसी पुलिस लाइन से बांदा के लिए रवाना हो जाएंगे, बांदा में हलचल बांदा पहुंचने के बाद तकरीबन 3:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा आई ट्रिपल सी का निरीक्षण करेंगे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से वार्ता करेंगे, स्वास्थ व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए 1 गांव का भ्रमण करेंगे, शाम 6:00 बजे बांदा हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे,