चित्रकूट जेल के अंदर फायरिंग, मुकीम काला समेत दो कैदियों का मर्डर, जानिए आरोपी कैसे हुआ ढेर

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/05/21 01:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

चित्रकूट, शुक्रवार को गोलियों की तड़ तड़ आहट से चित्रकूट जेल गूंज उठा, जब तक जेल के सिपाही कुछ समझ पाते तब तक 2 कैदियों की मौत हो चुकी थी और हाथ में बंदूक लहराता हुआ अंशु दीक्षित उन्हें दिखाई दिया, पुलिस ने काबू करने की कोशिश की इस दौरान फायरिंग हुई, जिसमें अंशु दीक्षित एनकाउंटर में मारा गया, मुकीम काला जो की व्यापारियों का दुश्मन था, लगातार हत्या और कई बड़ी वारदातों में उसका नाम आया था, हर वर्ग मुकीम काला से परेशान था, जेल में मुकीम काला और मेराजुद्दीन की हत्या हो गई, एनकाउंटर में आरोपी अंशु दीक्षित को पुलिस ने मार गिराया, कहां से आए हथियार ज़िला कारागार चित्रकूट में शुक्रवार को अंशुल दीक्षित उर्फ अंशु ने 5 कैदियों को बंधक बना लिया। पश्चिमी यूपी के अंशु दीक्षित ने मुकीम काला और मेराजुद्दीन समेत दो कैदियों की गोली मार दी। मेराजुद्दीन बनारस जेल से चित्रकूट भेजा गया था। जेल के भीतर कई राउंड गोली चली। जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। फोर्स ने डबल मर्डर करने वाले अंशु दीक्षित को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार फायरिंग करता रहा। पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ऐसे अंजाम दी गई वारदात पश्चिमी यूपी का कुख्यात बदमाश अंशु दीक्षित ने शुक्रवार को परेड के बाद जेल में बंद कैदी मेराजुद्दीन और मुकीम काला पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद अंशु जेल के भीतर अंधाधुन फायरिंग करने लगा। करीब आधे घंटे तक जेल कर्मी उसके करीब नहीं गए। लगातार चेतावनी के बाद भी जब अंशुल उर्फ अंशु ने हथियार नहीं फेंका, सरेंडर नहीं किया, तब उस पर जवाबी फायरिंग की गई, इस एनकाउंटर में अंशु की मौत हो गई, जेल में हथियार कहां से आया, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है, आला अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है, कहकर मारता था मुकीम कैराना इलाके में सात बड़ी ऐसी घटनाएं हैं, जो मुकीम काला की बेदर्दी की दास्तां बयां करती है, मुकीम काला पहले रंगदारी मांगता था और ना देने पर एक वक्त मुकर्रर करता था और उस दिन रंगदारी ना देने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी जाती थी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश