देखते ही देखते आम जनता ने बना दी नई पुलिस चौकी, झांसी के हंसारी का नाम सुर्खियों में

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/05/21 03:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, अमूमन पुलिस का नाम सुनते ही बदमाशों के हाथ पांव फूल जाते हैं लेकिन कुछ पल ऐसे भी होते हैं कि आम जनता पुलिस के नाम से कतराती है आम जनता को लगता है कि अगर उन्होंने किसी मामले की सूचना पुलिस को दी तो उन्हें गवाह आदि देने के लिए आना पड़ेगा और परेशानी बढ़ेगी, लेकिन इन दिनों पुलिस और आम जनता के बीच मित्रवत व्यवहार नजर आ रहा है, इसकी जीती जागती मिसाल है हंसारी की नई पुलिस चौकी, इस पुलिस चौकी का रंग रोगन ही नहीं कराया गया, बल्कि पूरी की पूरी नई पुलिस चौकी आम जनता के सहयोग से बन चुकी है, काफी बड़े भूखंड में इस चौकी का निर्माण किया गया है, बड़ी पार्किंग दी गई है, बैठने के लिए बागीचा दिया गया है, चौकी इंचार्ज का कमरा हो या सिपाहियों के बैठने की जगह हर तरफ बेहतरीन व्यवस्था की गई है, तत्परता से लवरेज यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश की पुलिस भारत के राज्यों में आने वाली सबसे बड़ी पुलिस सेवा में गिनी जाती है, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 26 थाने हैं और कई चौकियां, इन्हीं थानों में से एक थाना है प्रेम नगर थाना, जिसकी हंसारी चौकी कभी मेन रोड पर हुआ करती थी, पिछले दिनों झांसी ललितपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया गया, जिसके बाद इस चौकी को स्थानांतरित किया गया, अब यह चौकी पावर हाउस वाली गली में ठीक सामने है, चौकी इंचार्ज शिवजीत सिंह राजावत वर्तमान में चौकी की कमान संभाले हुए हैं, सरल और मधुर व्यवहार की वजह से हंसारी क्षेत्र इन पर पूरा भरोसा करता हैं, टपरियन से लेकर हरिजन बस्ती, सारंधा नगर जैसे हर क्षेत्र में चौकी इंचार्ज ने अपने मोबाइल नंबर को बांट रखा है, जिसमें किसी भी परेशानी के वक्त आम जनता का कॉल आते ही पुलिस एक्टिव हो जाती है, जिससे काफी हद तक हंसारी इलाके में लॉ एन ऑर्डर मेंटेन रहता है, गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में दाखिला लेने वाले जवान अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी को अंजाम देते हैं, बगैर किसी स्वार्थ के आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं, बोरिया बिस्तर हर वक्त बंधा रहता है, न जाने किस दिन तबादला हो जाए और दूसरी जगह पहुंचकर जवान फिर से आम जनता के बीच अपना नेटवर्क बनाकर बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेते हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश