क्या फ्री में बांटी जा रही थी शराब, अग्रिम आदेश तक खुली शराब की दुकानें - शाम 7:00 बजे तक इंट्री

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/05/21 02:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लॉकडाउन के चलते समस्त बाजार बंद करवा दिए गए थे, इस बीच पहले परचून की दुकानों में छूट दी गई और मंगलवार से शराब की दुकानों को अग्रिम आदेश तक खोल दिया गया है, सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक आबकारी विभाग की देखरेख में शराब की दुकानें खुल रही हैं, इस दौरान यह देखा जा रहा है कि कोई उपभोक्ता स्टॉक करने की नियत से खरीदारी ना करें, दो बोतल, चार हाफ या 8 क्वार्टर से ज्यादा एक व्यक्ति को शराब नहीं दी जा रही है, गोदाम पर भी आबकारी विभाग की नजर है, तय किया जा रहा है सभी दुकानदारों को समान रूप से कोटा दिया जाए, जिससे किसी भी तरह की परेशानी सामने ना आए, शराब की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने से लेकर covid गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जा रहा है, लाइन लगाकर खरीदी शराब मंगलवार को शराब की दुकानों की खुलने की सूचना आपकी तरफ फैली, उपभोक्ताओं ने दुकान के बाहर ऐसे लाइन लगा ली, जैसे दुकानदार फ्री में शराब बांट रहा हो, मास्क लगाकर दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की, गुप्त सूत्रों की माने तो दुकानें खुल जाने से शराब की कालाबाजारी बंद हो गई है, लॉक डाउन की वजह से दुकानें बंद थी तो शराब के चाहने वाले दोगुने दामों पर शराब के क्वार्टर- बोतल खरीद रहे थे, कालाबाजारी करने वाले अब दुकानों का स्टॉक मेंटेन करने में जुट गए हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश