झाँसी, कोरोना महामारी के चलते पूरा जिला अस्त व्यस्त हो गया है, जिन जिम्मेदार कंधो पर जिले की कमान है, उनमें अधिकतर लोग लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं, संकट के वक्त किस तरह नेतृत्व किया जाता है, यह जिलाधिकारी झांसी से सीखना चाहिए, पिछले कई महीनों से झांसी डीएम आंद्रा वामसी ने 1 दिन का भी अवकाश नहीं लिया है, बावजूद इसके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीते दिनों प्रशिक्षण में दर्जनों अधिकारी अनुपस्थित रहे थे, 7 अप्रैल 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को अनुपस्थित रहने वाले सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का वेतन जिलाधिकारी झांसी के आदेश पर रोक दिया गया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सभी अधिकारियों का वेतन जारी किया जा रहा है, इस बात की जानकारी जिला अधिकारी कैंप कार्यालय से जारी एक आदेश से मिली है, इन अधिकारियों का वेतन रोका गया था, जो अब जारी हो गया है,