जेल विजिट में कई तथ्य आए सामने, लोक अदालत के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/03/21 03:38 AM

Share via Whatsapp

Lalitpur

ललितपुर, मोहम्मद रियाज, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ललितपुर के निर्देश पर डा0 सुनील कुमार सिंह, सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार, ललितपुर, का दिनांक 26.03.2021 को जिला कारागार, ललितपुर में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया एवं जेल विजिट की गयी। सर्वप्रथम जेल से लोक अदालत हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार किया गया और संबंधित बन्दी को समझाया गया एवं जेल लोक अदालत के माध्यम से कई मुकदमें निस्तारित किये गये। लिया गया जायजा डा0 सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के द्वारा जिला कारागार, ललितपुर की विजिट जिला कारागार में पुरूष बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रषासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जोकि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। जेल अस्पताल में बंद बंदियों से उनकी समस्या के संबंध में पूंछा गया तो एक बंन्दी द्वारा अपनी बीमारी के बारे में अवगत कराया गया एवं उच्च ईलाज हेतु बाहर भेजनें का अनुरोध किया जिस पर जेल में नियुक्त चिकित्सक एवं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे इस संबंध में उचित कार्यवाही करें। जिला कारागार की विजिट के दौरान जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, प्रभारी कारापाल सुरेश कुमार, उपकारापाल भोलानाथ अम्बेडकर, जेल चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार द्विवेदी एवं फार्मासिस्ट विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश