माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहराएगा यह शख्स, अलग बुंदेलखंड राज्य के सन्देश के साथ

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/03/21 08:27 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए इस के लिए बुंदेलखंड के एक शख्स ने संकल्प लिया है कि बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा का ध्वज माउंट एवरेस्ट पर फहराकर सरकार को सन्देश देगा कि अलग राज्य बुंदेलखंड की लड़ाई अभी जारी है इस शख्स का नाम सुरेंद्र सिंह यादव है जो बुंदेलखंड के झांसी का निवासी है. सुरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि झंडा लगाने का उनका यही उद्देश्य है कि बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए. सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हमारी लड़ाई बुंदेलखंड राज्य के लिए चल रही है बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आता है आपने देखा होगा जहां से नहर का पानी शुरू होता है वहां तो रहता है लेकिन अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता उसी तरह विकास है राजधानी में तो विकास होता है लेकिन यहां के जिले अंत में है इसलिए विकास यहां नहीं पहुंच पाता. बुंदेलखंड राज्य के लिए मैंने संकल्प लिया है कि बुंदेलखंड राज्य बनाने की जिन में ताकत है उनमें कानों में आवाज पहुंचाने के लिए बुंदेलखंड राज्य का झंडा एवरेस्ट पर लेकर जाऊं जिससे कि बुंदेलखंड राज्य बन सके. बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी दिनेश भार्गव ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि बुंदेलखंड का एक उत्साही युवा ने संकल्प लिया है जोकि बुंदेलखंड की पूरी जनता के हित में है और इससे हम सरकार को सन्देश देंगे की बुंदेलखंड राज्य का आंदोलन अभी जारी है. बुंदेलखंड क्रांति के दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल ने बताया कि बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई को लेकर हमारे बीच के सुरेंद्र सिंह यादव माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहराने के लिए और बुंदेलखंड राज बनाने के लिए यहां से उन्होंने माउंट एवरेस्ट जाने का प्रण किया है



बुंदेलखंड

देश / विदेश