सीनियरों को इस तरह विदाई दी डीएलएड छात्रों ने

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/02/21 06:00 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- गौरव पाण्डे Jhansi. शारदा देवी महाविद्यालय में आयोजित फेयरवेल पार्टी का आयोजन छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर किया, महाविद्यालय में डी एल एड के छात्रों द्वारा विदाई समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मीनू खन्ना, मीनू बख्सी एवं दिवजोत कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान नृत्य, नाटिका और कविताओं से कार्यक्रम को बढाया गया। दीक्षा की बेस्ट परफॉर्मेंस फेयरवेल पार्टी में 2019 बैच की छात्रा दीक्षा राय की परफोर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। समारोह के बाद मिस फेयरवेल का खिताब एवं सभी सीनियरों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया एवं इन्द्र्जीत कौर ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत मे सभी के चेहरे मे खुशी दिखी तो कार्यक्रम के समापन मे सभी के चेहरे मे दर्द छलक आया। इस दौरान प्रिंसिपल सर तेजिंदर सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। यह रहे शामिल इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र बख्सी, प्रिंसीपल तेजिंदर सिंह, प्राचार्य सुरेन्द्र, पंकज, रवि, राम, छात्रों में गौरव, हिमांशु नायक, सुदेश, अरुण, सोहित, दीक्षा, रानी, अनुष्का, सपना आदि मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश