सीओ सिटी का आधी रात वाला फरमान, बदमाशों की आफत- शरीफों को राहत

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/02/21 07:45 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, इन दिनों सीओ सिटी राजेश कुमार की तरफ से सिटी सर्कल के थानों को फरमान जारी किया गया है, यह फरमान रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक चलता है, झांसी सिटी सर्किल के सभी थानों की चीता मोबाइल, पीआरबी टीम रात के वक्त गस्त करते हुए रोड पर निकलने वाले वाहनों को रोककर उनसे बातचीत करेंगे, गाड़ी स्वामी के पास आवाजाही का पर्याप्त साक्ष्य होना चाहिए, अन्यथा उसे संदिग्ध माना जाएगा, सबसे बड़ी बात है कि चेकिंग करते वक्त चेकिंग करने वाली टीम को स्थान, गाड़ी नंबर, वक्त, मोबाइल नंबर और उसकी आवाजाही का कारण एक रजिस्टर में अंकित करना पड़ेगा, रजिस्टर की जांच रजिस्टर की जांच अगले दिन सुबह थाना प्रभारी करेंगे, इसके अंदर बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों को जवाब देना पड़ेगा, नवाबाद थाने में 11 चीता मोबाइल, 3 टू व्हीलर पीआरबी, 4 व्हीलर पीआरवी को रजिस्टर दे दिए गए हैं, पिछले 100 घंटे से यह काम चल रहा है, जिसके माध्यम से लगातार सभी सूचनाएं थाना प्रभारी को मिल रही है, इसी तरह कोतवाली, सीपरी बाजार झांसी सिटी सर्किल में आने वाले सभी थानों को निर्देश दिया गया है, इस मॉडल पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी नजर रखे हुए हैं, बेहतर परिणाम मिलने पर यह व्यवस्था पूरे जिले के थानों पर लागू की जाएगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश