झांसी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के द्वारा निर्मित इलाइट चौराहे पर व्यापारी चेतना रथ का हरी झंडी देकर शुभारंभ किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड के वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र अग्रवाल कक्का एवं दामोदर दास गेड़ा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र अग्रवाल कक्का एवं दामोदर दास जी गेड़ा ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में जीएसटी की जटिलताओं के कारण व्यापार करना अत्यंत कठिन हो गया है ऐसे में व्यापारी अपने व्यापार को गति प्रदान नहीं कर पा रहा है अति आवश्यक है कि जीएसटी में सरलीकरण होना चाहिए, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि जीएसटी के संशोधन को लेकर एवं अन्य व्यापारी विसंगतियों को लेकर 26 फरवरी को अपना प्रतिष्ठान बंद कर व्यापारी एकता का परिचय देते हुए व्यापारी एकता का शंखनाद करें एवं भारत बंद को सफल बनाएं प्रारंभ में इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भरत गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष किशन पंजाबी मामा एवं आशीष बिरथरे ने रथ का स्वागत कर सब को मिष्ठान वितरण कराये रथ का नेतृत्व एवं संचालक मृत्युंजय तिवारी, पंकज शुक्ला, मनीष रावत ने बताया कि यह रथ संपूर्ण बुंदेलखंड में भ्रमण व्यापारियों को जीएसटी में आ रही कठिनाइयों को बताएगा एवं 26 फरवरी को अभूतपूर्व बंद करने की व्यापारियों से अपील करेगा रथ इलाइट चौराहा सीपरी बाजार एवं सिविल लाइन में भ्रमण कर लोगों को बंद के आवाहन की अपील की इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सराफ , महा समिति के अध्यक्ष दीपक बंटी वशिष्ठ ,महामंत्री अजय चड्ढा, प्रिंस भुसारी, युवा के अध्यक्ष चौधरी साहिल, प्रदीप गुप्ता, साले ग्राम राय, शिवाजी नगर के अध्यक्ष कृष्णा राय, सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गौड़, गणेश चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार कृष्णपाल सिंह रानी महल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज ,अमजद मोनू ,महिला की अध्यक्षता शालिनी गुरबक्सनी , दीप्ति राठौर ,आशीष गुप्ता, पंकज अग्रवाल, पराग गुप्ता, प्रदीप जैन चेनू ,अशोक गुरबक्सनी, नरेंद्र पटेल, दिनेश अग्रवाल, सोनू राय, ए टू जेड बबलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अंत में महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया