सदर MLA ने शुरू कराया यह केंद्र, पात्र होंगे आयुष्मान से लाभान्वित

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/02/21 03:01 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

Jhansi. पात्र लोग आयुष्मान योजना से लाभान्वित हो सके इसके लिए झांसी शहर के प्रेमनगर इलाके के नगरा में सेवा केंद्र खोला गया, इस सेवा केंद्र का काम सूची में दर्ज पात्र लोगों को सूचना देना, गोल्डन कार्ड वितरित करना, योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना साथ समस्या का समाधान भी कराएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की इस योजना का कई लोगों तक लाभ पहुँचा है लेकिन अभी भी कई ऐसे पात्र लोग हैं जो इस योजना के हकदार होने के बावजूद भी वंचित है, ऐसे में विधायक का यह प्रयास सराहनीय है। इस योजना का लाभ उठाएं सदर विधायक रवि शर्मा ने सेवा केंद्र की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा विश्व की सबसे लाभकारी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित किया जा रहा है, सभी पात्र इससे आच्छादित हो इसकी चिंता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की है, जिन लोगों के नाम सूची में है लेकिन उन तक सूचना नहीं पहुंच पा रही है ऐसे लोगों को सेवा केंद्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड वितरित किया जा रहा है, इसके अलावा इस महत्वाकांक्षी योजना को जो देखते हैं उनसे भी लोगों का सीधा परिचय कराया जा रहा है ताकि कोई भी समस्या हो तो सीधा संवाद कर सकें।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा पार्षद अनिल सोनी आदि कई लोग मौजूद रहे !



बुंदेलखंड

देश / विदेश