रिपोर्ट-रवि वर्मा'सेठी झाँसी, वार्षिक सामान्य निकाय की 53 वी बैठक का आयोजन झांसी में किया जा रहा है, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड झांसी के सभापति जयदेव पुरोहित ने बताया कि वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक 20 फरवरी को सुबह 10:00 बजे पैरामेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में होगी, जिसमें सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में निबंधन सहकारिता आयुक्त एमबीएस रामी रेड्डी मौजूद रहेंगे, इस दौरान नगर विधायक रवि शर्मा विधायक राजीव सिंह पारीछा, विधायक जवाहर राजपूत, विधायक बिहारी लाल आर्य, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री खरगोश कुशवाहा, झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और 495 डेलीगेट की मौजूदगी में बैंक का लेखा जोखा सार्वजनिक किया जाएगा, गौरतलब है कि बैंक की स्थापना 1932 में हुई थी, बैंक की 17 शाखाएं और 58 साधन सहकारी समिति झाँसी में चल रही है,