यह क्या धांधली है भैया

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/02/21 04:07 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- मेघा झा, आयुष शुक्ला 9654606505 झांसी। भरौल में परेशानियों का गुबार लगा हुआ है संवाद बुंदेलखंड की टीम गांव का जायजा लेने और गांव वालों से बातचीत कर उनकी हालत जानने पहुंची। गांव के अंदर का माहौल काफी अजीब सा मालूम हुआ । हालांकि मकान पक्के बने हुए हैं। गंदगी नालियों की सही व्यवस्था ना होना, खराब सड़कें, वोटर कार्ड, राशन कार्ड न होना ये सब तो है ही। भरौल की समस्याएं ब्लॉक चिरगांव के ग्राम भरौल में हमारी टीम पहुंची और लोगों से बातचीत की एक वृद्ध महिला का कहना था कि यह देखिए हमारे घर के सामने यह खुली नाली बना दी । इसका पानी यही भरा रहता है । इस वजह से हमारा घर से बाहर निकलना और बैठना मुश्किल होता है । उनके घर के बगल से ही चेतराम का खेत लगा हुआ है । चेतराम ने कहा कि नाली का पानी हमारे खेत में आ रहा है । जिससे हमारी फसल का नुकसान हो रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि हमने कई बार बोला कि ऐसा ना करें, इसे कहीं और निकलवा दें‌‌ । यहां ना निकाले लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी महिला सुमन ने कहा यह पानी का भराव घर में रहना मुश्किल करता है ‌। बदबू के अलावा बीमारियां भी इस गंदे पानी की वजह से पनपती हैं। उनकी इस समस्या पर ना तो ध्यान दिया जाता है और ना सुनवाई होती है । एक अन्य ग्रामवासी ने बताया कि उनके यहां सफाई कर्मी अपनी मनमर्जी से आते हैं । हफ्तों में कभी मन हुआ तो आ जाते हैं, वरना तो जय राम जी की। वह आगे बताते हैं," एक बार तो उन्होंने शिकायत की कि सफाई कर्मी रोजाना नहीं आते । फिर अगले रोज सफाई-कर्मी उनके घर कुछ लोगों को लेकर उनको धमकाने आ गया । अब बताइए हम क्या करें ? कहां शिकायत करें ? और किससे शिकायत करें ? और कैसे शिकायत करें सड़के तो खराब है ? सफाई दूर-दूर तक नहीं है, सफाई कर्मी धमकियां दे रहा है, नाली का पानी खेतों में जा रहा है, पेंशन योजना है क्या होता है, यह सब परेशानियां झेल रहे हैं। उम्मीद १.सड़कों को पक्की ना सही कम से कम गड्ढा मुक्त करा दें २.सरकारी योजनाएं ग्राम वासियों तक पहुंचाएं। ३.शिकायत करने पर सफाई कर्मी किसी के घर धमकी देने ना पहुंचे , इससे बेहतर है कि सफाई-कर्मी रोजाना आए। ४.खेत में निकल रही नालियों का पानी कहीं और मोड आ जाए जिसे किसी का खेल प्रभावित ना हो। ५.नाली के पानी का भराव किसी के घर के सामने ना हो , जिससे गांव वासी स्वस्थ रहें और बीमारियों से बचे रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश