पानी की जरूरत पूरी हुई तो सड़कों की ख्वाहिश अधूरी

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/02/21 04:18 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- आयुष शुक्ला, मेघा झा 9654606505 झांसी। आगामी पंचवर्षीय चुनाव के बारे में और गांववासियों की समस्यायों के बारे में जानकारी एकत्र करने जब संवाद बुंदेलखंड की टीम पहुंची तो पता चला कि ब्लॉक बड़ागांव के ग्राम *उडयना* और *पालर* एक ही ग्रामसभा में हैं। ग्राम उडयना और पालर दोनों की हालत खराब है। एक गांव में सड़क का सुख तो पानी नहीं दूसरे गांव में पानी का सुख तो सड़क नहीं ग्राम उडयना में सड़कों की हालत काफी अच्छी और दुरुस्त है बस गांव के बगल से नहर बहती है उसतक जाने का रास्ता तक नहीं बना है। वहीं के लोगों ने खुद ही फावड़े से खोदकर रास्ता बनाया है। फिर भी लोगों को पानी समस्या जूझना पड रहा है। ये सब ग्रामवासी राहुल ने बताया। पालर वहीं दूसरी ओर ग्राम पालर जहां पानी के पाइप लगाने के चक्कर में सड़कों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। दुपहिया वाहन मिट्टी और कीचड़ के कारण सही से चल नहीं पाते। इस वजह से रपटने और गिरने का डर रहता है। ना तो सोलर लाइट,न ही खम्भों पर लाइटें ग्राम पालर निवासी रविन्द्र ने बताया कि सांसद निधि द्वारा ज्यादातर गांव में जो सोलर लाइटें लगी हुई हैं उसका लाभ उनके गांव में नहीं मिला। जिससे रात में और बिजली जाने पर अंधेरे में रहना पड़ता है और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये उखड़ी पड़ी सड़क से में आए दिन कोई ना कोई चोटिल होता रहता है। उम्मीद ग्रामवासियों के अनुसार उनके यहां राशनकार्ड और वोटर कार्ड भी पूर्ण रूप से नहीं बने हुए हैं। उम्मीद यही है जो आगामी प्रधान पद संभाले वह इन सारी समस्याओं को सुनें, समझे और समाधान करें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश