रिपोर्ट- आयुष शुक्ला , मेघा झा_ 9654606505 झांसी, गांव और गांववालों से बात करने और जायजा लेने जब _संवाद बुंदेलखंड_ की टीम पहुंची तो कुछ समस्याएं तो दिख रही थी। बाकी अन्य विषयों पर समस्याओं पर बात करने के लिए लोग तैयार ही नहीं थे। झांसी से ध्वानी जाने के लिए बढ़िया हाईवे तैयार है। जिससे आप ध्वानी के बाहर तक पहुंच सकते हैं हाईवे के जरिए। गांव के अंदर जाने का रास्ता मानो गड्ढों में से झांकता हुआ रास्ता है। उसके बाद गांव के अंदर पक्की सड़कें बनी हुई है। शायद कुछ एक सड़क ही है जो बद से बदतर हालत में है। हो सकता है वह गली और वह सड़क गांव में ना आती हो , या हो सकता है कि गांव के मुखिया या प्रधान की नजर उस सड़क पर ना पड़ी हो। मन में खौफ नजर आया जब उस गली में रहने वालों से बात की तो लोगों के मन में खौफ नजर आया वे यह बात है यह बात कहने को भी तैयार नहीं कि उनके घर के सामने की सड़क खराब है या इससे उनको कुछ परेशानी है। बहुत ढूंढने पर सिर्फ एक महिला मिली जिसने बताया कि उसकी सास कई बार विधवा पेंशन योजना के लिए फॉर्म भर कर दे चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनके यहां गैस का कनेक्शन भी नहीं है। उसी गली में आगे जाने पर कीचड़ में थोड़ी सी सड़क दिखाई दी। वही गांव में दूसरी ओर जाने पर यही डर लोगों की बातों और आंखों में दिखा। वहां पर एक बूढ़ी अम्मा ने डरते डरते बताया कि उनके यहां पानी की पाइप लाइन नहीं बिझी है ना ही उनको पेंशन योजना का लाभ मिलता है। सफाई कर्मी वह तो पूरी तरह से कामचोरी कर रहे हैं। पूरे गांव में कई लोगों से बात करने पर सिर्फ दो ही महिलाएं थी जिन्होंने सामने आकर समस्याएं बताएं खंभों पर लाइट नहीं है। यह तो स्वयं हमको ही दिख गया था और बस वह दो गलियों के अलावा गांव में पक्की सड़कें हैं । स्कूल में पढ़ाई ठीक-ठाक स्कूल में पढ़ाई ठीक-ठाक होती है बच्चों को मिड-डे मील भी मिलता है। ये एक बच्चे ने ही बताया। लोगों के मन में खुद के और गांव के भविष्य को लेकर क्या उम्मीदें हैं यह बात उन्होंने खुलकर बताई नहीं लेकिन हां उन 2 महिलाओं से बातचीत करने पर यह जरूर पता चला की गैस कनेक्शन विधवा पेंशन योजना पानी की पाइप लाइन यह उम्मीद है तो वह लोग लगाए ही हैं।