लूट नहीं डकैती हुई थी बबीना में उस रात, पकड़े गए असलाह समेत 6 बदमाश

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/02/21 05:55 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बबीना पुलिस ने बेहद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इन बदमाशों ने 24 जनवरी की रात बड़ी वारदात अंजाम दी थी, दुकान से लौट रहे अमित शिवहरे और नीरज साहू की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उनके ₹81580 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड ले लिया था और फरार हो गए थे, जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो धारा 394 के अंतर्गत चार लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया, ऐसे मिली सफलता पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी तब उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि सुकवा डुकबा रोड पर कुछ बदमाश बड़ी वारदात का प्लान कर रहे हैं, पुलिस ने घेराबंदी करके विनोद पाल निवासी ललितपुर, उमेश निवासी दतिया, सुघर सिंह निवासी दतिया, अनिल निवासी दतिया, रवि चौरसिया निवासी ग्वालियर, राजेंद्र निवासी बबीना को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से डकैती के सभी पैसे, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड बरामद हो गए, बदमाशों ने अपनी कमर पर अवैध तमंचा और कारतूस लगा रखे थे, पुलिस ने छह तमंचे भी बरामद किए हैं, जब पुलिस ने इन लोगों का इतिहास खंगाला तो सभी पर कई - कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है, जिसका नंबर एमपी का है, जो डकैती के वक्त प्रयुक्त की गई थी, इसके अलावा लाल मिर्च का पाउडर भी पकड़ा गया है, इन्होंने की कार्रवाई कार्यवाही करने वाले थाना अध्यक्ष शिव प्रसाद, अजमेर सिंह भदोरिया, प्रभा कांत साहू, अशोक कुमार, राहुल गुर्जर, विपिन कुमार, रविंद्र सिंह, पवन और अजय को एसपी सिटी ने घटना के खुलासे के लिए बधाई दी है, पुलिस अब मामले को 395 में तरमीम कर विवेचना करेगी, बदहवासी में गफलत पीड़ित नीरज और उसके साथी ने पुलिस को बताया था कि घटना के वक्त चार लोग भागते हुए देखे गए थे जबकि वह यह भूल गए कि गाड़ी भी कोई व्यक्ति चला रहा है, और एक बदमाश अंदर बैठा हुआ है, पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 394 का मुकदमा 395 में तब्दील हो गया है, घटना की रात लूट नहीं डकैती हुई थी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश