काश मोबाइल फोन की लाइन कट जाती तो शायद रुखसाना की जिंदगी बर्बाद ना होती

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/02/21 03:44 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट -आकाश राठौर, दीपक महाजन Jhansi. एक शख्स ने अपनी बीवी को फोन पर ही बोल दिया तलाक तलाक तलाक और इसके बाद 5 साल पुराने वैवाहिक सम्बन्धों के समाप्ति की घोषणा कर दी, पीड़ित महिला की माने तो उसका गुनाह केवल इतना था कि वह अपने शौहर को मनमाफिक दहेज ना दे सकी, इतना ही नहीं पति ने धोखाधड़ी कर तलाकनामा भी तैयार करवा लिया गया, मामला थाना सीपरी बाजार इलाके का है, महिला ने पुलिस प्रशासन की शरण लेते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है, फिलहाल पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आखिर क्यों हुआ पीड़ित रुखसाना {काल्पनिक नाम } ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 2015 में अनीस अहमद निवासी दिल्ली के साथ हुई थी, महज 4 माह बाद ही उससे दहेज की मांग की जाने लगी, मांग पूरी ना करने पर मानसिक व शारीरिक रूप से यातनायें दी जाने लगी। हालात मारपीट में तब्दील हो गए, जिसके बाद 12 अगस्त को अनीस अहमद ने एनईएफटी के माध्यम से ₹21000 भेज कर मोबाइल पर सूचना दी कि मैंने मेहर की रकम अदा कर दी है मैं तुम्हें तलाक देता हूं अब मेरा तुम्हारा कोई ताल्लुक नहीं है, अनीश के इस काम में आमिर और शाहिद ने उसका साथ दिया है, दोनों ने फर्जी तरीके से तैयार किए गए तलाकनामा पर अपनी सहमति दी है, इसके बाद रुखसाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश