रिपोर्ट- मेघा झा झांसी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए लगभग रणनीति तय कर ली गई है, गांव - गांव में चौपाल लगाई जा रही है, आम जनता से उनकी समस्याएं पूछी जा रही है, पिछले चुनाव में जो वातावरण रहा था उससे बेहतर व्यवस्था करने के लिए पुलिस विभाग ने अपनी कमर कस ली है, शनिवार को एसपी देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में मौठ के पास चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के मतदाता मौजूद रहे, सभी को संबोधित करते हुए एसपी देहात नेपाल सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं, निष्पक्ष होकर मतदान करें, अगर आपको कोई व्यक्ति वोट के बदले प्रलोभन देने का प्रयास करता है तो उसकी नियत समझे, पुलिस को इसकी सूचना दें, जो व्यक्ति आपको वोट के बदले नोट या प्रलोभन देता है, वह कभी भी विकास कार्य को प्राथमिकता नहीं देगा, निष्पक्ष होकर बेहतर व्यक्ति को चुने, संवाद है महत्वपूर्ण गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में आम जनता से बेहतर संवाद को प्राथमिकता दी जा रही है, जिस पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के नेतृत्व व एसडीएम मोठ की उपस्थिति में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराये जाने के दृष्टिगत थाना मोठ क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गाँव अमरा एवं सेमरी में चौपाल आहूत की गयी, जिसमें जनता के लोगों से समस्याएँ पूछी गयी एवं चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करने की अपील की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ, थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले विभिन्न गणमान्य नागरिक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।