झाँसी,क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अम्बाबये में प्रमुख समाजसेवी सुरेश तिवारी की मुख्य अतिथि एवं क्षत्रीय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें प्रारंभ में अजीत राय एवं प्रमुख समाजसेवियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और पुष्प माला चढ़ाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर करारी केलोतरा पीतमपुर हस्तिनापुर गोपाल पुरा एवं ग्राम अंबाबाय में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए तत्पश्चात वक्ताओं ने एवं उपस्थित जन समुदाय ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम की धुन गाकर गांधी जी को याद किया इस अवसर पर संजीव शर्मा रामेश्वर राय, रामकुमार शिवहरे, गिरीश शिवहरे, सचिन गौतम, कल्लू पुरी ,शुभम बंशकार ,प्रदीप लिटोरिया ,अंबा बाय ,सुनील यादव ,राजेंद्र चौबे ,संजय तिवारी कोमल माते, लक्ष्मी राय, तान्या राय ,अर्चना दुबे, अंकित राय ,आनंद राय ,नीरज दांगी, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे