रिपोर्ट-दीपक महाजन झाँसी. बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया, आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लिख रही है, जिन्हें समाप्त करने और एमएसएमई को कचहरी में स्थानंतरित करने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अधिवक्ता संघ के महामंत्री प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे अधिवक्ता अजय यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है और दूसरी मांग जो तहसील में एमएसएमई कोर्ट है उसे कचहरी परिसर में लाया जाए। इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, आरोप लगाया कि मामूली मामले में अजय यादव के खिलाफ आतंकवादी नक्सलवादी जैसी गंभीर धारा लगा दी, खनन का केस बना दिया, धाराओं का गलत प्रयोग किया गया जिससे झांसी के अधिवक्ताओं में रोष है प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है यदि प्रशासन नहीं सुनता है तो प्रदेश बार काउंसिलिंग के माध्यम से मुद्दा उठाकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।