बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी श्री साईं बाबा की शोभायात्रा

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/01/21 08:31 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, धर्म एवं जाति के भेदभाव को मिटा कर सभी को एक सूत्र में पिरोने वाले तथा सबका मालिक एक का संदेश देने वाले साईं बाबा की पालकी यात्रा का भव्य आयोजन 28 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगी । यह पालकी यात्रा साईं का तकिया स्थित साईं मंदिर से शुरू होगी जो नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करने के बाद वापस मंदिर पर आकर समाप्त होगी। साईं पालकी को भव्य रूप दिए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस यात्रा में नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि गण शामिल होंगे। यात्रा में संपूर्ण महानगरवासियों से भी शामिल होने की अपील की गई है। साईं बाबा को कलयुग का साक्षात शंकर का रूप माना जाता है, जो अपने भक्तों को सर्व सुख और समृद्धि प्रदान करते हैं। आदिकाल में साईं बाबा ने श्रद्धा और सबुरी का जो संदेश दिया था, उसी संदेश का पालन करने तथा उसे आत्मसात करने वाले भक्त आज समस्या मुक्त जीवन जी रहे हैं। इस पुण्य कार्य में सभी का सहयोग न केवल अपेक्षित है बल्कि सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो, यह प्रयास भी किए जा रहे हैं। आज पूरी दुनिया में साईं बाबा के अनगनित भक्त है जो उनके संदेशों पर चलकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।इस दौरान कमेटी के सदस्य राम कुमार शर्मा राजीव बबेले संजय पाठक विवेक शर्मा अनुराग तिवारी अमित चतुर्वेदी श्याम कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे और पीयूष रावत संचालन कियाऔर आभार व्यक्त किया



बुंदेलखंड

देश / विदेश