किला जीर्णोद्धार - कोई आपत्ति हो तो जल्दी पहुंचो, खुदाई व मैदान शामिल

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/01/21 08:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने अवगत कराया है कि मौजा टहरौली किला, तहसील टहरौली जिला झांसी की नाॅन जेड ए मिलकियत सरकार आराजी नम्बर 179क रकवा 4.201 है0 (पुराना आराजी नम्बर 284/1 रकवा 10.38 एकड़) एवं आराजी नम्बर 179ख रकवा 0.890 है0 (पुराना आराजी नम्बर 284/2 रकवा 02.22 एकड़) कुल दो किता रकवा 5.091 है0 किला दर्ज कागजात है। वर्तमान में उक्त नम्बरान पर जीर्ण-शीर्ण किला, खाई व मैदान है। प्राचीन किला उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग के संरक्षण हेतु उ0प्र0 राज्य पुरातत्व परामर्शदात्री समिति द्वारा वर्ष 2011 में राजकीय संरक्षण में लिये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। आराजी नम्बरान व क्षेत्रफल पर स्थित किला भवन, खुदाई व मैदान के स्वत्व के सम्बन्ध में किसी जनसामान्य को किसी प्रकार की आपत्ति है तो कार्यालय जिलाधिकारी झांसी (भूलेख अनुभाग), कार्यालय उप जिलाधिकारी टहरौली अथवा कार्यालय क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, राजकीय संग्रहालय परिसर किला रोड़ झांसी 15 दिवस में साक्ष्य सहित अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर दर्ज करा सकते है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश