झाँसी, इस कंपकंपाती हुई सर्दी में झांसी के प्रसिद्ध ध्यानचंद स्टेडियम में झांसी महिला व्यापार मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के निर्देशन में, जिला अध्यक्ष शिवाली अग्रवाल की अध्यक्षता में आज स्टेडियम में कार्यरत निर्माण में लगे कर्मचारियों और उनके परिवारों को इस ढिठुरती ठंड से राहत देने के लिए लगभग 30 कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि खेल अधिकारी सुरेश बोनकर ने संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाध्यक्ष शिवाली अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश यही रहती है कि हम जहां से भी कोई मदद की आवश्यकता होती है तो हम हर संभव उसे पहुंचाने का कार्य करते हैं। पूरे लॉकडाउन के दौरान हमने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों को राशन एवं खाना पहुंचाया यह कार्य करने से हमें बड़ी संतुष्टि मिलती है।मानवता की सेवा करना ही सर्वोत्तम कार्य है। कार्यक्रम का संयोजन संरक्षक प्रतिभा वशिष्ठ व अंकिता वर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक उर्मिला पटेरिया, तारा केसवानी, रेखा वैध, अंजली त्रिपाठी, कोमल बख्तानी,चौधरी फिरोज़, नीरज स्वामी, पीयूष रावत,मनोज अग्रवाल, विकास, आदि उपस्थित रहे। अंत में जिला महामंत्री मधु पासी ने सभी का आभार व्यक्त किया।