21 जनवरी से 20 फरवरी, 2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के संबंध में।

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/01/21 07:09 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 21 जनवरी से 20 फरवरी, 2021 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रथम दिवस में आज संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि विधायक सदर रवि शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ की घोषणा की। विधायक सदर रवि शर्मा, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं सत्येन्द्र कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी झॉसी ने संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार मौर्या प्रभारी डी0आई0ओ0एस0, रामलवट ए0आर0एम0 राजकीय परिवहन निगम झॉसी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शराब पीकर वाहन न चलाये इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा श्री रवि शर्मा नगर विधायक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम तहत उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाने वाला व्यक्ति अपने गुरू से वाहन चलाना तो सीख लेता है परन्तु मार्ग में प्रदर्शित होने वाले यातायात से सम्बंधित नियम एवं चिन्हों की जानकारी के अभाव में नियमों का पालन नहीं कर पाता है जिससे गंभीर रोड दुर्घटनाएं घटित होती हैं। मा0 जिलाधिकारी झॉसी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलायी एवं शपथ को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपेक्षा की। सहा0 संभागीय परिवहन अधिकारी झॉसी सत्येन्द्र कुमार द्वारा मार्ग/सड़क पर होने वाली अधिकांश दुर्घटनाओं का मूल रूप से कारण लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाना बताया, उन्होंने यातायात नियमों के अनुसार वाहन संचालित करते हुए होने वाले वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी से सहयोग का अनुरोध किया। वाहन चलाते समय फोन पर बात न करे इसी क्रम में प्रदीप कुमार मौर्या प्रभारी डी0आई0ओ0एस0, रामलवट ए0आर0एम0 राजकीय परिवहन निगम झॉसी, दीपक सिंह यात्रीकर अधिकारी झॉसी, चरन सिंह संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) झॉसी द्वारा अपने सम्बोधन में लोगों को जागरूकता संदेश के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भूपेन्द्र खत्री (ट्रेफिक चीफ वार्डन) यातायात पुलिस/नागरिक सुरक्षा संगठन झॉसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी अम्बिका श्रीवास्तव डिप्टी डिवीजनल वार्डन, लतेश शर्मा एवं परिवहन विभाग से राजकुमार खेवरिया वरिष्ठ सहायक, प्रभाष कुमार वरिष्ठ सहायक, शैलेन्द्र त्रिवेदी डीवीए, रश्मि श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, शमसीदा, सुनील सिंह वरिष्ठ सहायक, अवधेश यादव वरिष्ठ सहायक, अजब सिंह वरिष्ठ सहायक, रामप्रकाश वरिष्ठ सहायक, महेन्द्र खरे, कृष्णकान्त कनिष्ठ सहायक, सुमित नाहर कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार चरन सिंह संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), झॉसी से व्यक्त किया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश