जनपद में "उत्तर प्रदेश दिवस" का भव्य होगा आयोजन, अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/01/21 07:01 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने विकास भवन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि 24 जनवरी 2021 को उ0प्र0 दिवस स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार के परिसर में उ0प्र0 दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारियों का आवंटन करते आवश्यक दशा-निर्देश दिये। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे से पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी मे सांसद झांसी-ललितपुर जी के मुख्य आतिथ्य में होगा। एक जनपद एक उत्पाद उपायुक्त उद्योग को कार्यक्रम के समन्वय का उत्तरदायित्व सौंपते हुये उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं "एक जनपद एक उत्पाद" एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट के साथ ही ऋण वितरण हेतु निर्देशित किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस वर्ष उ0प्र0 दिवस की थीम ‘‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश: महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान’’ रखी गयी है। मुख्यतः आयोजन केन्द्र में महिला, युवा एवं किसान रहेंगे। जनपद के उन विशेष महानुभावों को जिन्होने अपने-अपने क्षेत्र में प्रेरक एवं उत्कृष्ट कार्य करते हुये जनपद का गौरव बढ़ाया है, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। उ0प्र0 दिवस को भव्यता से मनाये बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित होने वाले उ0प्र0 दिवस को भव्यता से मनाये जाने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा से अनुपालन करें, शिथिलता बरतने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उ0प्र0 दिवस पर आरोग्य मेला व उसकी सफलता के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का दायित्व निर्धारित किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से प्रशिक्षित मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा। उत्तर प्रदेश दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें बुंदेली गीत, बुंदेली नृत्य का प्रदर्शन होगा जिसका उत्तरदायित्व डीआईओएस को दिया गया। उ0प्र0 दिवस को सफल बनाने के लिये प्रभारी जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव को मार्जिन मनी योजना, सीएमवाईएसवाई एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लाभार्थियों को ऋण वितरण के साथ ओडीओपी प्रशिक्षण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूलकिट का वितरण का दायित्व सौंपते हुये कहा कि सारी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण/प्रमाण पत्र वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे। परियोजना अधिकारी डूडा दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। उन्होने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, उप निदेशक उद्यान सहित समस्त विभागों की विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र कुमार निगम, सचिव जेडीए त्रिभुवन नाथ विश्वकर्मा,डीआईओएस कोमल सिंह यादव, बीएसए हरिवंश कुमार, उप निदेशक उद्यान भैंरम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश