नई दिल्ली /झांसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के 06 लाख 10 हजार लाभार्थियों को को 2691 करोड़ की धनराशि को ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इसके उपरांत उन्होंने पांच जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया। आज जनपद में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 6702 लाभार्थियों को प्रथम किस्त ₹40 हजार प्रति आवास खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास पाने वाले सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस योजना ने देश के गांव की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है। इससे लोगों के सपने व उम्मीदें जुड़ी है। इस योजना ने लोगों में विश्वास जगाया है कि आज नहीं तो कल अपना आशियाना जरूर होगा। यूपी उन प्रदेशों में शामिल जहां इस योजना के तहत तेजी से घर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म जयंती/ प्रकाश उत्सव के कारण आज का दिन बहुत ही शुभ है। उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अगली सर्दी इतनी कठिन नही होगी बल्कि अगली सर्दी में घर और सुविधाएं मिलेगी। आवास सम्मानजनक तोहफा है। जो आत्मविश्वास बढ़ाता है। जब घर बना लिया तो एक दिन गरीबी भी दूर होगी। सरकार ने घर की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को बड़ी संख्या में घर मुहैया कराए।जिनके पास जमीन नहीं थी उन्हें पट्टा देकर आवास मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि गरीब को जरूरी सुविधाओं के लिए मुसीबत ना उठानी पड़े। इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना लोगों का भाग्य बदलने जा रही। योजना में टेक्नोलॉजी की मदद लेकर ग्रामीणों को जमीन व खेत का मालिकाना हक दिलाया जा रहा। जमीनों के कागज दिखाकर ग्रामीण बैंक से ऋण ले सकते हैं। सरकारी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई गति मिल रही। पीएम ग्राम सड़क योजना से निर्मित हो रही सड़के गांव में विकास का माध्यम बनेगी। सरकार गांव में तेज गति वाले इंटरनेट को पहुंचा रही जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना काल में प्रयास जारी रखकर बेहतर काम किया जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। यूपी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाया। जिससे एक नई पहचान और उड़ान मिली है। यूपी में बनने वाले एम्स और एक्सप्रेस-वे विकास की रफ्तार को तेज करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को उज्जवला योजना के तहत एक गैस कनेक्शन, विद्युत संयोजन के साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। इस अवसर पर झांसी एनआईसी कक्ष में सांसद झांसी- ललितपुर अनुराग शर्मा, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य, सहित मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, डीडीओ अग्रसेन सिंह यादव व 10 लाभार्थी सहित खंड विकास अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।