झांसी, नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, घटनास्थल से 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है, घटना हादसे और हत्या के बीच उलझी हुई है, जिसकी जांच के लिए पुलिस तत्पर है, करगुवा जी मंदिर के पास रहने वाले अनुराग यादव के घर से गोली चलने की आवाज आई, आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही अनुराग के घर में चीख-पुकार मच गई, घायल अनुराग को का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी मौत हो चुकी थी, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच कर रही है कि घटना के वजह से अंजाम दी गई, कहां से आया अवैध कट्टा झांसी पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ रही है, अवैध असलहा पर अंकुश लगा रही है, बावजूद इसके ज्यादातर बदमाशों के पास से अवैध कट्टे बरामद होते हैं, आखिरकार अवैध हथियारों का खेल कौन खेल रहा है, कट्टा तमंचा कहां से आते हैं, यह बड़ा सवाल है, ऐसे ही कट्ठे से अनुराग की जान चली गई, मिलनसार था अनुराग कल्याण सिंह यादव का 23 वर्षीय बेटा अनुराग मिलनसार था, घटना की सुबह भी आसपास के बच्चों के साथ घुला मिला हुआ था, खेल रहा था, जानकारी मिली है कि अनुराग की शादी तय हो गई थी, जल्दी उसकी शादी होनी थी घर में सब कुछ ठीक चल रहा था, ऐसे में जहां बांध जानवर बांधे जाते हैं, उस बाडे में जाकर अनुराग ने खुद को गोली मार ली या किसी और ने उसकी जान ले ली, इन सारी बातों की जांच नवाबाद थाना पुलिस कर रही है,