कोतवाली पुलिस को मिला मौत के सामान का सौदागर, मध्य प्रदेश से जुड़े तार

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/01/21 05:33 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, कोतवाली पुलिस ने आकाश गोले को गिरफ्तार किया है, मध्यप्रदेश के बड़वानी में रहने वाला आकाश गोले लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था, पुलिस को उसके कब्जे से 3 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर मैगजीन मिली है, जिसके अंतर्गत आरोपी आकाश के खिलाफ 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, मुखबिर तंत्र को मजबूत कर लिया गया है, जानकारी मिली थी कि अभियुक्त तैयब खान और उसका साथी आकाश मैरी तिराहे के पास द्वारिका कॉलोनी की तरफ खड़े हुए हैं और इनके पास हथियार हैं, जानकारी काफी गंभीर थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम के सुधीर पवार, सतपाल सिंह, योगेंद्र सिंह और कोतवाली पुलिस से जय गोविंद ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तैयब भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश