झांसी, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी सास ससुर और साली से परेशान होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, इन सारी बातों का खुलासा शायद ना हो पाता अगर राजेश कुमार मरने से पहले एक वीडियो वायरल ना करता, वीडियो किया वायरल राजेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल पहले कर दिया था, जिसमें राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी को लगातार भड़काया जा रहा है, उसकी साली परिवार में कलह पैदा करा रही है, सास ने भरे समाज के सामने इतनी बेज्जती कर दी के जीने का बिल्कुल मन नहीं हो रहा, इसके अलावा राजेश ने मरने से पहले जो वीडियो वायरल किया, उसमें यह भी बताया इन सब वजहों से उसकी बेटी सारिका से भी बात नहीं हो पा रही है, मरने से पहले उसकी आखिरी ख्वाहिश यही थी कि बेटी सारिका से बात हो जाए, लेकिन यह भी संभव नहीं हो पाया, सभी के बयान दर्ज फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि रानीपुर कस्बे का यह मामला है, जिसमें सास-ससुर और साली पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, दो बार की सुसाइड की कोशिश राजेश के भाई ने बताया कि राजेश काफी परेशान था, उसने पहले विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते उसे डॉक्टरी इलाज मिल गया था, जिससे उसकी जान बच गई थी और इस बार राजेश ने कोई मौका ही नहीं दिया, उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, राजेश कुमार ने अपने वीडियो में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई थी,