मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, मेरा दिल दूसरे के लिए तड़पता है, कचहरी में हाई वोल्टेज ड्रामा

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/01/21 02:09 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कलेक्ट्रेट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, एक वृद्ध व्यक्ति बहुत शक्ति के साथ एक महिला का हाथ पकड़े हुए था, महिला अपना हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश कर रही थी, यह देखकर भीड़ ने सब को घेर लिया, मामले की हकीकत जब सामने आई तब सभी के होश फाख्ता हो गए, लहर गिर्द में रहने वाले वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी इसी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले मध्य प्रदेश के गुजर्रा में की थी, पहले तो सब कुछ ठीक चलता रहा, एक दिन बेटी घर पर आई कुछ दिन रुकने के बाद लापता हो गई, मोहल्ले के लड़के के साथ जब जानकारी की गई तो मोहल्ले का एक लड़का भी गायब था शक यह हुआ कि दोनों लोग फरार हो गए हैं, मामले की जानकारी सीपरी बाजार पुलिस को दी गई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में बेटी और पिता अचानक आमने-सामने आ गए, बड़ा पल्लू डालकर बेटी बाप के सामने से निकल गई, पिता की नजर पड़ी तो उसने बेटी को पहचान लिया और उसका हाथ पकड़ कर रोक लिया, पास में ही परशुराम नाम ( काल्पनिक नाम) का लड़का चल रहा था, रानी ( काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, ससुराल में उसके साथ बदसलूकी की जाती है, इसलिए बह ससुराल जाना नहीं चाहती, अब उसका जीवन परशुराम के साथ ही गुजरेगा, परशुराम भी रानी को अपनाना चाहता है, इसीलिए दोनों लोग फरार हो गए थे और ललितपुर में रह रहे थे, लेकिन जब हमें मालूम हुआ कि झांसी पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है तो न्यायालय में आकर रानी अपने बयान दर्ज कराना चाहती थी, जिसके लिए दोनों कलेक्ट्रेट आए थे, बगैर तलाक संबंध नाजायज रानी भले ही अपने पति से परेशान है, ससुराल जाना नहीं चाहती, लेकिन कानून रानी को परशुराम के साथ रहने की इजाजत तब तक नहीं दे सकता, जब तक की रानी का संबंध विच्छेद अपने पति के साथ ना हो जाए, इस कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही बालिग हो चुकी रानी परशुराम के साथ रह सकती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश